टिहरी : संवाद से समाधान की ओर, टिहरी में उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक
टिहरी : संवाद से समाधान की ओर, टिहरी में उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में बुद्धवार देर सांय उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि समय-समय पर इस तरह बैठकें आयोजित करने से किसी क्षेत्र में यदि कोई कमी रह जाती है, तो उसे पूरा किया जाने का प्रयास किया जाता है तथा विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सम्बन्धित विधायक की उपस्थित में विधानसभा वार सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित करने का एक अच्छा प्रयास किया है।
बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने-अपने महाविद्यालयो की क्षमता/आवश्यकताओं की जानकारी देते हुए अपनी मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने हर संभव मदद करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धी समस्याएं रख सकते हैं, ताकि समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में उन पर चर्चा कर निर्णय लिये जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सीमित संसाधनों मंे कुछ अलग करने वाले की सराहना करने की आवश्यकता है।
बैठक में डीग्री कालेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई सहित विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।