टिहरी : आर्टिगा वाहन खाई में गिरा चार की मौत दो घायल
टिहरी : आर्टिगा वाहन खाई में गिरा चार की मौत दो घायल

टिहरी जिले के थाना मुनि की रेती से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है। जहां एक वाहन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत व 2 घायल हो गए हैं वाहन में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल से मिली जानकारी के अनुसार
आज दिनाक 9,9,22 वाहन संख्या Uk13 TD 5686 आर्टिगा जिसे रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह नि o ऊखीमठ उसाड़ा उम्र 37 चला रहा था वे लोग हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रहे थे गाडी में कुल 6 लोग सवार थे गाडी ब्रह्मपुरी श्रीराम आश्रम के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क ने लगभग 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी जिसमे सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, si आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन मय पुलिस बल मय SDRF के मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस,SDRF द्वारा 3 घायलों को तत्काल उपचार हेतू ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां एक व्यक्ति की sps ऋषिकेश हॉस्पिटल में मौत हो गई 3 अन्य की पहले ही मौके पर मृत्यु हो गई थी मृतकों को खाई से निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। Si sunil pant को सरकारी अस्पताल घायलों की जानकारी हेतु रवाना किया गया है
घायलों का नाम पता
1- कविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील उखीमठ, रुद्रप्रयाग उम्र 37 वर्ष (सरकारी अस्पताल ऋषिकेश)
2- रविन्द्र चव्हाण पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, (M Corp) ग्रेटर मुम्बई उम्र 56 वर्ष। (AIIMS)
मृतकों का नाम पता-
1- शिवाजी बुधकर पुत्र श्री शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई (महाराष्ट्र)
उम्र 53 वर्ष
2-पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी पुत्र श्री दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र उम्र 37 वर्ष
3- जितेश प्रकाश लोखंडे पुत्र श्री प्रकाश लोखंडे निवासी LBSH मार्ग मनोर टाकवाहल ठाणे महाराष्ट्र उम्र 43 वर्ष
4-धर्मराज पुत्र श्री नारायण निवासी पचुबंदर वसई पालघर महाराष्ट्र