टिहरी : नई टिहरी में जंगल की आग बेकाबू, शहर धुएं से घिरा
टिहरी : नई टिहरी में जंगल की आग बेकाबू, शहर धुएं से घिरा

नई टिहरी: उत्तराखंड के नई टिहरी मुख्यालय के आसपास के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आज सुबह लगभग 6:00 बजे ग्राम बुड़ोगी के जंगलों में आग लगने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक सूचना मिलने के बावजूद, वन विभाग की ओर से तत्परता नहीं दिखाई गई, जिसके परिणामस्वरूप आग तेजी से फैल गई और अब काबू से बाहर हो गई है।
आग की विकरालता
आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब यह जिला मुख्यालय के समीप पहुंच चुकी है। डीएफओ टिहरी के आवास से लेकर जिला न्यायालय के समीप स्थित इलाकों तक आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। पिकनिक स्पॉट के पास बने वन विभाग के वन चेतना केंद्र का ग्लास हाउस भी आग की लपटों में जलकर स्वाह हो गया है।
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार छमुंड गांव के मकानों तक आग पहुंची गई है।
शहर में धुएं का कहर
आग की वजह से नई टिहरी शहर धुएं के आगोश में आ चुका है। घने धुएं के कारण शहरवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि धुएं से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है।
राहत और बचाव कार्य
फिलहाल, वन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। शहरवासियों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और आग प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।