टिहरी : उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना होगा : दिनेश धनै
बादशाही थौल में चल रहे ट्रेड फियर मेला 2023 में शुक्रवार पूर्व मंत्री/केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। इस मौके पर रोक गायक गजेन्द्र राणा के गीतों की धूम रही। दिनेश धनै ने अपने संबोधन में कहा है कि हमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना होगा, इसके लिए हमें भावी पीढ़ीयों को अपनी लोक भाषा को आगे बढाने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा जब मैं पर्यटन और संस्कृति मंत्री था उस समय उत्तराखंड के अनेकों स्थानों पर मेरे द्वारा उत्तराखंड के लोक सांस्कृतिक मिले लगाए गए। जिसमें स्थानीय कलाकारों को संस्कृति विभाग से प्राथमिकता देकर बड़े बड़े मंच पर उनकी कला को मौका देकर आगे बढ़ाया हैं,उन्होंने मेला संयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा कि इन लोगों ने स्वयं के संसाधनों पर एक नया प्रयास किया।इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री फारूख शेख,उजपा ब्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय बहुगुणा, सभासद प्रशांत उनियाल, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी,प्रधान सुनीता देवी,छात्र संघ अध्यक्ष दिपक गुनसोला,सभासद मनोरमा नकोटी, अध्यक्ष ब्यापार मण्डल उत्तम सिंह नेगी, उजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्णा ममगांई आदि मौजूद रहे।