टिहरी : इनकी उपस्थिति में किया गया ईवीएम और वीवीपेट का रेण्डमली प्रथम रेण्डामाईजेशन
टिहरी : इनकी उपस्थिति में किया गया ईवीएम और वीवीपेट का रेण्डमली प्रथम रेण्डामाईजेशन
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ शुक्रवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत समस्त छः विधान सभाओं हेतु ईवीएम और वीवीपेट का प्रथम चरण का रैण्डामाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में शुक्रवार को एन.आई.सी. कक्ष नई टिहरी में भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्वेयर पर विधान सभा वार ईवीएम और वीवीपेट का रेण्डमली प्रथम रेण्डामाईजेशन किया गया। ईवीएम और वीवीपेट का प्रथम रैण्डामाईजेशन राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में किया गया। जनपद में 1645 बैलेट यूनिट (BU), 1974 कन्ट्रोल यूनिट (CU) और 1708 वीवीपेट में से 77 बीयू, 77 सीयू और 77 वीवीपेट को ट्रेनिंग हेतु अलग करते हुए रेण्डामाइजेशन किया गया। जनपद के 963 पोलिंग बूथों हेतु विधानसभा वार रेश्यों वाइज बैलेट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट का 60 प्रतिशत तथा वीवीपेट का 65 प्रतिशत रैण्डामाइजेशन किया गया। प्रथम रैण्डामाइजेशन के बाद विधान सभागवार सूची का प्रिंटआउट निकालकर सूची में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये और एक-एक प्रतिलिपि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई। तत्पश्चात ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़ी पुलिस सुरक्षा और वीडियो ग्राफी की निगरानी में वेयर हॉउस से आईटीआई भवन, नई टिहरी में विधान सभावार बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया।
इस मौके पर नोडल ऑफिसर स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, जिला संयोजक भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी भगवान सिंह राणा, मण्डल उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, अध्यक्ष युवा कांग्रेस टिहरी नवीन सेमवाल, प्रदेश सचिव बसपा सुशील पाण्डेय, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, एआरओ/उपजिलाधिकारी आशीमा गोयल, सोनिया पंत, अपूर्वा सिंह, देवेन्द्र नेगी, संदीप कुमार, मंजू राजपूत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा आदि उपस्थित रहे।