टिहरी : सुविधाएं नदारद, इंतजार बेहिसाब: टिहरी में श्रमिकों के लिए टूल किट वितरण बना चुनौती
टिहरी : सुविधाएं नदारद, इंतजार बेहिसाब: टिहरी में श्रमिकों के लिए टूल किट वितरण बना चुनौती
टिहरी, उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा टिहरी जिले में निर्माण श्रमिकों को टूल किट और सैनिटरी नैपकिन जैसी आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। श्रम विभाग ने इसके लिए विद्या मंदिर मैदान में दो दिनों से कैंप लगाया है, जिसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे हैं।
कैंप में श्रमिकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इस दौरान बुनियादी सुविधाओं की कमी ने श्रमिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कैंप स्थल पर पीने के पानी, चाय-पानी और भोजन जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे श्रमिकों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस अव्यवस्था से श्रमिकों में काफी नाराजगी है।
सुविधाओं की कमी पर श्रमिकों ने जताई नाराजगी
दूर-दराज से आए श्रमिकों ने शिकायत की है कि सामग्री वितरण का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जाए तो उन्हें जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और अनावश्यक खर्च में भी कमी आएगी। श्रमिकों का सुझाव है कि यदि प्रत्येक ब्लॉक के श्रमिकों को अलग-अलग दिन बुलाकर सामग्री वितरित की जाए, तो इससे न केवल भीड़भाड़ कम होगी बल्कि विभाग को भी वितरण में सहूलियत होगी।
कंडियाल गांव की महिला ने कर्मचारियों पर लगाया सामग्री न देने का आरोप
कंडियाल गांव निवासी महिला ने कहा की मै दो दिनों से कैंप में सामग्री लेने के लिए आ रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें सामग्री नहीं मिल पाई है। उनका कहना है कि भीड़भाड़ के चलते कर्मचारियों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, और उन्हें बिना किसी ठोस जानकारी के बार-बार लौटना पड़ रहा है।
विभाग की लापरवाही या अव्यवस्थित योजना?
कैंप स्थल पर बुनियादी सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था को लेकर श्रमिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। श्रमिकों का कहना है कि यदि विभाग ने यह कैंप ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया होता, तो उन्हें जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ती और समय व पैसे की भी बचत होती। इससे न केवल श्रमिकों को राहत मिलती बल्कि विभाग को भी वितरण प्रक्रिया में आसानी होती।
श्रम अधिकारी का आश्वासन
श्रम अधिकारी ने कहा कि जिन श्रमिकों का श्रम कार्ड पंजीकृत है, उन्हें निश्चित रूप से सामग्री दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की वितरण प्रक्रिया की जाएगी और कोशिश की जाएगी कि वितरण प्रक्रिया में सुधार किया जाए।
टिहरी जिले में इस सामग्री वितरण अभियान को लेकर विभाग के कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं। श्रमिकों की समस्याओं को लेकर विभाग पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या श्रम विभाग आगे से ऐसी व्यवस्थाओं में सुधार करता है या फिर यह अव्यवस्था श्रमिकों की परेशानी का कारण बनी रहती है।