Tehri Garhwal

टिहरी : ग्रामीण बदलाव की मिसाल: टिहरी में 3,230 घर बनकर तैयार

टिहरी : ग्रामीण बदलाव की मिसाल: टिहरी में 3,230 घर बनकर तैयार

‘‘जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अब तक 03 हजार 230 आवास पूर्ण।‘‘

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में 18 नवम्बर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सप्ताह मनाया जा रहा है।

Advertisement...

परियोजना निदेशक डीआरडीए टिहरी गढ़वाल पी.एस. चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक जनपद को प्राप्त लक्ष्य 03 हजार 235 के सापेक्ष सभी लाभार्थियों के आवास स्वीकृत करते हुए अब तक 03 हजार 230 आवास पूर्ण करा दिये गये हैं तथा शेष 05 आवासों का कार्य प्रगति पर है। उन्हांेने कहा कि जो परिवार आवास से छूट गए हैं उनका सर्वे कार्य गतिमान है। सभी 1034 ग्राम पंचायतों में सर्वेकर्ता नियुक्त कर दिए गए हैं। जल्दी ही भारत सरकार से जीओ टैग खुलने के बाद आवास स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से आवास निर्माण हेतु अनुदान की धनराशि 1.30 लाख प्राविधानित है। साथ ही शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार एस.बी.एम. (स्वच्छ भारत मिशन) से तथा मनरेगा से 95 दिनों के मजदूरी अंश का भुगतान मनरेगा से किये जाने का प्राविधान है। आवास स्वीकृत करने से पूर्व लाभार्थी के वर्तमान निवास स्थान तथा आवास निर्माण स्थल की जियो टैगिंग आवास एप्प के माध्यम से की जानी अनिवार्य है। आवास चयन एवं पंजीकरण के बाद धनराशि एफ.टी.ओ. के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में आधार बेस सिस्टम के माध्यम से हस्तानान्तरित की जाती है, जिसमें अनुदान की प्रथम किस्त रूपये 60 हजार (आवास स्वीकृति पर), द्वितीय किस्त में रूपये 40 हजार (आवास लेण्टल लेवल पर) तथा तृतीय किस्त आवास पूर्ण होने के पश्चात रूपये 30 हजार के रूप में दिये जाने का प्राविधान है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत निर्धारित मानकानुसार एक या दो कमरे वाले कच्चे आवास वाला परिवार जिसे पूर्व में आवासीय योजना का लाभ न मिला हो, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु पात्र है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button