टिहरी : व्यापार मंडल बौराड़ी इकाई के चुनाव संपन्न, शिवराज सिंह सजवाण बने अध्यक्ष, संदीप रावत महामंत्री
टिहरी : व्यापार मंडल बौराड़ी इकाई के चुनाव संपन्न, शिवराज सिंह सजवाण बने अध्यक्ष, संदीप रावत महामंत्री

बौराड़ी: व्यापार मंडल बौराड़ी इकाई के चुनाव आज व्यापार मंडल भवन में सफलता पूर्वक संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी मायाराम थपलियाल, सहायक चुनाव अधिकारी हनुमत सिंह मेहर एवं प्रताप सिंह नेगी की देखरेख में किया गया। वहीं, चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अब्दुल अतीक को पर्यवेक्षक एवं मतगणना पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह चौहान नियुक्त किया गया था।
निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी
आज सुबह 10:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र भरे गए। हालांकि, जांच के दौरान अमरीश पाल और हरीश सिंह का नामांकन अमान्य पाया गया, जिसके चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। वहीं, शिवराज सिंह सजवाण का नामांकन सही पाया गया और वे अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
महामंत्री पद के लिए भी दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें अमित रतुडी और संदीप रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किए लेकिन जांच के बाद केवल संदीप रावत का नामांकन सही पाया गया, जिसके चलते वे भी निर्विरोध महामंत्री चुने गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल असद अली ने नामांकन दाखिल किया था, जो सही पाया गया और उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र और शपथ ग्रहण
चुनाव अधिकारी मायाराम थपलियाल ने निर्विरोध निर्वाचित सभी पदाधिकारियों की आधिकारिक घोषणा की। इसके बाद पर्यवेक्षक अब्दुल अतीक ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
व्यापारियों में उत्साह, संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद
निर्वाचित अध्यक्ष शिवराज सिंह सजवाण ने चुनाव के बाद अपने संबोधन में सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया। महामंत्री संदीप रावत और कोषाध्यक्ष असद अली ने भी व्यापारी हितों की रक्षा और क्षेत्र के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।