टिहरी : निर्वाचन आयोग ने किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू, नागरिकों से की ये अपील
टिहरी : निर्वाचन आयोग ने किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू, नागरिकों से की ये अपील
टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2024 – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों की शुद्धता सुनिश्चित करने और नए अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम का शेड्यूल:
पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, मतदाता सूची और पहचान पत्रों में सुधार, मतदेय स्थलों का पुनर्निर्धारण, और कन्ट्रोल टेबल का अद्यतन 18 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। यह कार्य 20 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को होगा, जिसके बाद नागरिक 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे।
विशेष अभियान और अंतिम प्रकाशन:
इस दौरान, विशेष अभियान की तिथियां 09 व 10 नवम्बर और 23 व 24 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई हैं। सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
नागरिकों से अपील:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संभ्रांत नागरिकों, निर्वाचकों, और राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की अपील की है कि कोई भी नागरिक का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत न हो। नए अर्ह नागरिक, जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 के बीच अपने मतदेय स्थल के बीएलओ, तहसील कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय, या जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध:
निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करने, संशोधन करने, या हटाने के लिए फॉर्म 6, 7, और 8 विभागीय वेबसाइटों के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं। नागरिक www.ceo.uk.gov.in और www.tehrinic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा टोल फ्री नम्बर 1950 भी उपलब्ध कराया गया है। यह पहल सुनिश्चित करेगी कि आगामी विधान सभा चुनावों में सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो और मतदाता सूची त्रुटिरहित हो।