टिहरी: कांग्रेस नेता आकाश कृषाली के नेतृत्व में एकता मंच हरियाणा चुनाव में करेगा कांग्रेस का प्रचार
टिहरी: कांग्रेस नेता आकाश कृषाली के नेतृत्व में एकता मंच हरियाणा चुनाव में करेगा कांग्रेस का प्रचार
नई टिहरी: कांग्रेस के कद्दावर नेता आकाश कृषाली के नेतृत्व में एकता मंच के कार्यकर्ता हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने जा रहे हैं। एकता मंच की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया, जिसमें यह भी तय किया गया कि टिहरी नगरपालिका परिषद के आगामी चुनावों में मंच कांग्रेस सहित समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर काम करेगा।
भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप
बैठक के दौरान एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड और हरियाणा की अस्मिता पर लगातार हमले कर रही है। उन्होंने अंकिता भण्डारी और किरण नेगी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का बेटियों के प्रति व्यवहार शर्मनाक है। कृषाली ने कहा कि भाजपा की अग्निवीर योजना ने उत्तराखंड जैसे सैनिक बहुल राज्य के गौरव को ठेस पहुंचाई है।
हिंदुत्व की राजनीति पर सवाल
कृषाली ने भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की स्थापना भाजपा के हिंदुत्व का “काला सच” उजागर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का ये कदम धार्मिक भावनाओं का राजनीतिकरण है, जिससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की लड़ाई
आकाश कृषाली ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश के गरीब, वंचित, और मेहनतकश लोगों, खासकर महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को इस संघर्ष में राहुल गांधी के मुख्य सहयोगी के रूप में बताया। कृषाली ने विश्वास जताया कि बद्रीनाथ उपचुनाव के बाद केदारनाथ और हरियाणा चुनावों के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जनता का जनादेश साबित होंगे।
टिहरी नगर पालिका चुनावों पर नजर
आकाश कृषाली ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा चुनाव के बाद एकता मंच टिहरी नगर पालिका परिषद के चुनावों में समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ मिलकर साझा उम्मीदवार उतारने का प्रयास करेगा। उनका कहना है कि स्थानीय चुनावों में भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जनता के समर्थन से जीत हासिल करेंगे।