टिहरी : द्रवनीता शर्मा बनीं टिहरी की जिला सूचना अधिकारी, मीडिया से की पहली मुलाकात
टिहरी : द्रवनीता शर्मा बनीं टिहरी की जिला सूचना अधिकारी, मीडिया से की पहली मुलाकात

टिहरी : जिले की नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिले के पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट की और प्रशासन तथा मीडिया के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर एडीआईओ भजनी भंडारी, जिला सूचना कार्यालय के कार्मिकों और जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और संवाद को सुचारु बनाए रखने की बात कही।
मीडिया की भूमिका को बताया अहम
द्रवनीता शर्मा ने कहा कि मीडिया सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
सूचना विभाग में लाएंगी सुधार
नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूचना विभाग में पारदर्शिता और प्रभावी संचार व्यवस्था को मजबूत करना होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा, जिससे जिले में सूचनाओं का आदान-प्रदान सुगम और प्रभावी हो सके।
इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए और सूचना अधिकारी को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।