Tehri Garhwal

टिहरी : डीएम ने कागुंड़ा धाम में लिया भगवान नागराजा का आशीर्वाद ,की पर्यटन स्थल के विकास की समीक्षा

टिहरी : डीएम ने कागुंड़ा धाम में लिया भगवान नागराजा का आशीर्वाद ,की पर्यटन स्थल के विकास की समीक्षा

टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी, मयूर दीक्षित, ने आज थौलधार विकासखंड के कागुंड़ा धाम पहुंचकर भगवान नागराजा के मंदिर में पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। यह दौरा मुख्यमंत्री जी की कागुंड़ा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की 2 जनवरी 2024 की घोषणा के तहत किया गया था।

जिलाधिकारी दीक्षित ने कागुंड़ा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के विभिन्न पहलुओं पर गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “कागुंड़ा एक बेहद खूबसूरत स्थल है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कई संभावनाएं हैं।” इसके तहत सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था, और व्यू प्वाइंट के निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इस संबंध में सरकार ने पर्यटन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है।

उन्होंने आगे बताया कि कागुंड़ा के नव निर्मित मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। साथ ही, जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों जैसे कागुंड़ा पंपिंग पेयजल योजना, मंदिर जाने का एप्रोच रूट, और कागुंड़ा को पर्यटन विभाग के मैप पर दर्शाने से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

इससे पूर्व, जिलाधिकारी ने बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि उक्त मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और जो हिस्सा अभी कच्चा है उसे जल्द ही पक्का किया जाए।

इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मुलायम सिंह रावत, प्रीतम रावत, विनोद भट्ट, राकेश भट्ट, दिलवर रावत, प्रेम लाल जुयाल, विरेन्द्र भट्ट, प्रेम लाल भट्ट, भगवती भट्ट, राजेन्द्र कोहली, विनोद, अजित, नरेश, राजस्व कानूनगो ब्रिजेन्द्र रमोला, थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान आदि उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी दीक्षित का यह दौरा कागुंड़ा के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदाय को नए अवसर प्राप्त होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button