टिहरी : डीएम ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, हाई रिस्क प्रेगनेंसी से लेकर टीबी मुक्त भारत तक पर विशेष जोर
टिहरी : डीएम ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, हाई रिस्क प्रेगनेंसी से लेकर टीबी मुक्त भारत तक पर विशेष जोर
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित अर्द्धवार्षिक बैठक आहूत की गई। बैठक में हाई रिस्क प्रेगनेंसी, पूर्ण टीकाकरण, पी.सी.पी.एन.डी.टी., एएनसी पंजीकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, एनीमिया मुक्त भारत, आशा कार्यक्रम, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, राष्ट्री कृमि मुक्ति दिवस, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी), ई-संजीवनी सेवा/टैली कन्सल्टेशन, राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम (एनबीसीपी), क्षय रोग (टीबी), डेंगू/मलेरिया, परिवार नियोजन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने हाई रिस्क प्रेगनेंसी को लेकर निर्धारित पैरामीटर के अनुसार चैक लिस्ट बनाकर कार्य करने को कहा। कहा कि किसी भी केस में किसी गर्भवती की मृत्यु न हो, यह सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग समन्वय बनाकर बच्चों और महिलाओं की सम्पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल करें। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जनपद में एनीमिया पीड़ितों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आयरन फोलिक एसिड, कैल्सियम आदि अनुपूरण को शतप्रतिशत करने तथा व्यवस्थापक की तरह मिशन मोड में कार्य करने को कहा गया। अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अल्ट्रासांउण्ड केन्द्रों का तहसील स्तर पर गठित समिति के माध्यम से समुचित त्रैमासिक निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
इसके साथ ही सभी आशा कार्यकत्रियां अपने वर्किंग एरिया में रहे, इसको लेकर रेण्डमली निरीक्षण एवं नियमित मासिक बैठक करने, क्षेत्र जनसंख्या के आधार पर डिलीवरी प्वांईट बढ़ाने हेतु जगह चिन्ह्ति करने, होम डिलीवरी को जीरो करने, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवसो में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही एएनएम की अनिवार्य उपस्थिति, रेलवे परियोजना निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत निक्षय पोषण योजना को शतप्रतिशत करने को कहा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय ने बताया कि जनपद का सेक्स रेश्यों अन्य जनपदों की अपेक्षाकृत ठीक है। बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जनपद में काफी प्रगति आई है। टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जनपद में अब तक 358 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं।
बैठक में डीडीओ मो. असलम, सीएमएस अमित रॉय, सीएमएस नरेन्द्रनगर अनिल नेगी, एसीएमओ दीपा रूबाली, एल.डी. सेमवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी, राड्स संस्था सुशील बहुगुणा सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।