डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने गोपाष्टमी पर गौ-सेवा का दिया संदेश, गोपाल गौ लोक धाम में किया गौ-पूजन
डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने गोपाष्टमी पर गौ-सेवा का दिया संदेश, गोपाल गौ लोक धाम में किया गौ-पूजन

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज गुरुवार को नई टिहरी स्थित गोपाल गौ लोक धाम संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ को नमन करने का मौका मिला है, इसके लिए उन्होंने समिति के सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके।पर जिलाधिकारी ने गौ लोक धाम में गौ को नमन करते हुए चारा एवं दाना खिलाया। उन्होंने कहा कि अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से अपनी भावी पीढ़ी को अवगत कराया जाना भी आवश्यक है।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था, गौ एवं गौवंशों का संरक्षण कर उनकी देखभाल कर रही है। वर्तमान में धाम में लगभग 38 गौ एवं गौवंशों की सेवा/सुरक्षा व्यापक जनहित में निस्वार्थ भाव से की जा रही है। पुनर्वास विभाग के द्वारा संस्था की मांग पर नई टिहरी के सेक्टर 3 के अन्तर्गत नवनिर्मित सेन्टर स्कूल के नीचे लगी हुई भूमि जो कि कुल 700 वर्ग मीटर है तथा जंगल एवं गदेरे से लगी हुई भूमि है, जिससे गौ एवं गौवंशों के लिए पीने का पानी तथा घास आसानी से उपलब्ध है। यह भूमि निर्धारित की गई थी, जिस पर तत्कालीन अधिकारियो के आश्वासन पर कार्य को इस भूमि पर शुरू कर दिया गया।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने भूमि आवंटन हेतु पूर्व में दिए गए अनुरोध पत्र पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समिति के प्रबंधक घनानंद डोभाल, अध्यक्ष सरोजनी चमोली, जिला पंचायत सदस्य टिपरी शकुन्तला पंवार सहित शांति प्रसाद भट्ट, सरोज भट्ट, राजेंद्र चमोली एवं गौ सेवा से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।



