
नई टिहरी, ( मुकेश रतूड़ी) नागरिक मंच के साथ बैठक करते हुए डीएम डा. सौरभ गहरवार ने उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने नगर पालिका के ईओ अनिल पंत को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर शहर की मुख्य सड़कों का पैचवर्क, बौराड़ी बस अड्डे की डीपीआर, कूड़ा निस्तारण, शौचालयों की साफ-सफाई, शहर से आवारा सुअरों और कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के निर्देश दिए। कहा कि ढुंगीधार के ऊपर प्राकृतिक जल स्त्रोत के ऊपर सीवर लाइन के रिसाव को तत्काल ठीक करें। वहीं जिला अस्पताल की समस्याएं हल करने का भी डीएम ने आश्वासन दिया।
मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम गहरवार ने नागरिक मंच की समस्याएं सुनी। मंच के अध्यक्ष सुदंर लाल उनियाल और संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल ने 17 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुुए पूर्व की कार्रवाई से अवगत कराया। बताया कि बौराड़ी स्टेडियम, बौराड़ी बस अड्डे की जीर्ण-शीर्ण हालात, नई टिहरी शहर के अवशेष स्थानों पर सीवर लाइन, जगह-जगह पसरी गंदगी, आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। डीएम ने बौराड़ी स्टेडियम के संबंध में सीडीओ मनीष कुमार को निगरानी कर कार्याे की जांच रिपोर्ट तलब की। वहीं शहर में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए ईई सतीश नौटियाल को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि यदि आवारा पशुओं ने लोगों को क्षति पहुंचती है तो पालिका की जिम्मेदारी रहेगी। आवारा सुअर पालकों का चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा को घनसाली, प्रतापनगर जाने वाली बसों को नई टिहरी शहर में 10-15 मिनट का स्टॉप करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ संजय जैन, सीएमएस अमित राय, लोनिवि के ईई डीएम गुप्ता, आरिफ खान आदि मौजूद थे।