Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : डीएम का निरीक्षण, पंचायत भवन से पनीर विलेज तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टिहरी : डीएम का निरीक्षण, पंचायत भवन से पनीर विलेज तक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

‘जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय जौनपुर, पंचायत भवन अलमस एवं कॉम्पेक्टर मशीन रौतू की वैली का किया स्थलीय निरीक्षण।‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जौनपुर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत अलमस में पं. दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में आयरन एंगल को ठीक करने, पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था करने तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रौतू की वैली में कॉम्पेक्टर मशीन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉम्पैक्टिंग और बेलिंग उपकरण संचालन की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गदेरे में पड़े कूड़े एवं आस पास के क्षेत्रों से प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर कॉम्पेक्टर तक पहुंचने तथा उचित प्रकार से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने पनीर विलेज में पनीर बनाने की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए इसको बढ़ाने को कहा गया। वहीं खण्ड विकास कार्यालय जौनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ को साइन बोर्ड की बदलने एवं कार्यालय में विद्युत की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम मंजू राजपूत, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button