टिहरी : डीएम ने किया धनोल्टी क्षेत्र का निरीक्षण, शिकायत पर इस अधिशासी अभियंता को दिए ये निर्देश
टिहरी : डीएम ने किया धनोल्टी क्षेत्र का निरीक्षण, शिकायत पर इस अधिशासी अभियंता को दिए ये निर्देश
धनोल्टी, : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धनोल्टी तहसील क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया और स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना। शुक्रवार को ग्राम बंगलो की कांडी पहुंचकर उन्होंने जनता की समस्याओं का जायजा लिया और समाधान के लिए तत्परता दिखाई।
जिलाधिकारी के दौरे के दौरान मुख्य रूप से एनएच 707-ए में मलबा न हटाए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग में स्कबरो के बंद होने और निर्माण कार्य अधूरे छोड़ने की शिकायतें सामने आईं। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता एनएच को सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में उपस्थित होने का निर्देश दिया।
केंपटी फॉल क्षेत्र में गीला कूड़ा निस्तारण के लिए एक सप्ताह के भीतर स्थान चयनित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, क्षेत्रवासियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर, चामिया फॉल का सौंदर्यीकरण, फायर स्टेशन स्वीकृति, पक्की नाली निर्माण, पुलिया निर्माण और मिनी स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था जैसी कई मांगें रखीं।
कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए, जैसे परोगी-कांडी पंपिंग पेयजल योजना में घटिया कार्य, खरक-मेलगढ़ गढ़खेत क्षेत्र में एंबुलेंस और अस्पताल की कमी, जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं, केंपटी फॉल में पानी की कमी, आधार कार्ड सेंटर का बंद होना, पार्किंग की समस्या, सड़क निर्माण में दीवार गिरना, राशन कार्ड और जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समस्याएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए।
शनिवार को जिलाधिकारी ने केंपटी फॉल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभिन्न आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, भीड़ नियंत्रण, और अतिक्रमण के मामलों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि बेहतर व्यवस्थाओं से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ होगा।
इस मौके पर एसडीएम धनौल्टी मधु राजपूत, ग्राम बंगलो की कांडी के ग्राम प्रधान सुंदर सिंह रावत, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी के इस दौरे से स्थानीय जनता को उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा और क्षेत्र का विकास तेजी से हो सकेगा।