टिहरी : डीएम ने किया ध्वजारोहण पुलिस बल ने दी वीर सैनिकों को सलामी
टिहरी : डीएम ने किया ध्वजारोहण पुलिस बल ने दी वीर सैनिकों को सलामी
गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा वीर सैनिकों को सलामी दी गई। स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं ‘‘हम भारत का बेटा वीर पहाड़ी, देश की सेवा मा रेन्दा आगाड़ी‘‘ स्थानीय लोकगीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को भेट देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी समस्त जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय संसदीय व्यवस्था में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों के कार्य एवं शक्तियां परिभाषित हैं। हमें उन कार्यों और शक्तियों का उपयोग लोगों के निहितार्थ करना है। कहा कि अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों को समझते हुए आपके पास जो भी फरियादी आता है, उनकोे संतुष्ठ करते हुए समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा सहित जिला कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
इस मौके पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरभ रतूड़ी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित जिला कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा सभी गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार सहित विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।