Tehri Garhwal

टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक दिए ये निर्देश

टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक दिए ये निर्देश

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मंगलवार को निर्वाचन कार्य हेतु नामित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के सापेक्ष अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को समयान्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का अध्ययन कर लें तथा दिये गये निर्देशानुसार कार्यों को सम्पादित करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित ने निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने, आर्मस जमा की संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बरनेबल और क्रिटीकल बूथों हेतु वीडियो वीविंग टीम गठित करने, कन्ट्रोल रूम स्थापित करने, समयान्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक सर्विंलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो वीविंग टीम, एकाउंटिंग टीम, एक्साइज टीम, एमसीएमसी टीम गठित करने के निर्देश दिये। एआरओ को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के बूथों की सूची नाम, नम्बर, स्थिति सहित पूरा डाटा तैयार रखने तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को ईएलसी और दिव्यांग मतदाताओं को लेकर बैठक करवाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही तहसील/ब्लॉक मुख्यालय के समीप अधिक से अधिक सखी बूथ चिन्ह्ति करने तथा हर विधान क्षेत्र में दो-दो दिव्यांग बूथ एवं आदर्श बूथ चिन्ह्ति करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। सीएमओ को मेडिकल बोर्ड बनाने तथा हिमा़च्छादित बूथों पर एक्स्ट्रा मेडिकल किट उपलब्ध कराने

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत सभी बूथों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही पोस्टल बैलट पेपर, डाटा एंट्री की गलतिया और फोटो युक्त निर्वाचन नियमावली को तैयार करने, निर्वाचन कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं एवं शिकायतों को सही तरीके से पंजीकृत करने, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करवाने, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ ,मतदाताओं की ऑनलाइन डाटा एंट्री एवं मतगणना के बाद ईवीएम एवं वीवीपेट को जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम भंडार में सुरक्षित रखवाने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, बीडीओ चम्बा आशिमा गोयल(आईएएस), एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर. जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, देवप्रयाग सोनिया पंत, प्रतापनगर शेलेन्द्र नेगी सहित समस्त नामित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button