Tehri Garhwal

टिहरी : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, पढ़िए खबर

टिहरी : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, पढ़िए खबर

नई टिहरी – शुक्रवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) और जिओ टैगिंग के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने चल रही योजनाओं की समस्याओं का तुरंत समाधान करने और किसी भी पेयजल योजना के कार्य को बाधित न होने देने की आवश्यकता पर बल दिया।

वित्तीय प्रगति और प्राक्कलनों की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने जीएसटी और डीपीआर संशोधन के कारण बढ़ी हुई धनराशि वाली पेयजल योजनाओं की सूची तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोश्यार ताल पम्पिंग योजना की जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और पूर्ण योजनाओं को समय पर हैंडओवर करने का निर्देश दिया।

बैठक में पीडी डीआरडीए द्वारा विभिन्न ब्लॉकों के सत्तर सामुदायिक शौचालयों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शौचालय फंक्शनल होने चाहिए और उनकी साफ-सफाई तथा रखरखाव के लिए यूजर चार्जेज निर्धारित किए जाने चाहिए।

देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी के नितिन चढ्ढा ने मॉडल वर्क विलेज के पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के तहत जनपद टिहरी के 325 गांवों में मनरेगा के साथ कनवर्जन में कार्य किए जाएंगे, जिसमें प्रथम चरण में 85 गांवों को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने इन गांवों को चिन्हित कर बेसलाइन के कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, एसई जल संस्थान विनोद रमोला, एसई पेयजल निगम आलोक कुमार, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, जीतमणी बेलवाल, नरेशपाल, और ईई पेयजल निगम के.एन. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक के समापन पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल जीवन मिशन के तहत मानकानुसार कार्य करें और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button