टिहरी : डीएम ने सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
30 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय कार्यकलापों के सम्पादन हेतु वार्षिक कलैण्डर का संशोधित विवरण तत्काल उपलब्ध कराने के साथ ही सभी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही कर पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए गये। सार्वजनिक सेवा प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देने हेतु कार्यालय अवधि के उपरान्त सार्वजनिक सम्पत्ति को नागरिकों द्वारा उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने संबंधी मार्गदर्शिका के संबंध में अवगत कराते हुए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों को ऐसे स्थल चिन्ह्ति करने, सूची उपलब्ध कराने एवं समिति बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत एल-1 एवं एल-2 स्तर पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं से ऑनलाइन वार्ता कर समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बैठक में जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, ई-ऑफिस, अपणो स्कूल अपणु प्रमाण, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश, अटल आयुष्मान योजना, विभागीय परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण, पीएम आवास योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आशिमा गोयल, एएसपी वी.डी. डोभाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।