टिहरी :डीएम ने माउंटेन बाइकिंग साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, विधायक टिहरी ने इन्हें किया सम्मानित
टिहरी :डीएम ने माउंटेन बाइकिंग साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, विधायक टिहरी ने इन्हें किया सम्मानित
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा माउंटेन बाइकिंग साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पर्यटन विभाग के तत्वाधान में माउंटेन बाइकिंग साईकिल रैली का हनुमान चौक नई टिहरी से डायजर-घोणाबागी-बादशाही थौल होते हुए पक्षीकुंज तक आयोजन किया गया। साईकिल रैली मंे आई.टी.बी.पी. कोटी कालोनी के जवानों एवं नेहरू युवा केन्द्र नई टिहरी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत पक्षीकुंज में सफाई अभियान चलाया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ‘‘पर्यटन एवं हरित निवेश‘‘ थीम निर्धारित की गई है, जिसके तहत हनुमान चौक से पक्षीकुंज तक माउंटेन बाइकिंग साईकिल रैली, पक्षीकुंज में स्वच्छता अभियान एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पक्षीकुंज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा चित्रकला में प्रतिभाग करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट तथा अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया