टिहरी : डीएम ने खोखा धारको के लिए किया ये बड़ा काम, जमीन की कीमत की निर्धारित, जानिए क्या है कीमत
टिहरी : डीएम ने खोखा धारको के लिए किया ये बड़ा काम, जमीन की कीमत की निर्धारित, जानिए क्या है कीमत
टिहरी के लोकप्रिय जिलाधिकारी ने गरीब खोखा धारको की पीड़ा समझी और उनके लिए यह बड़ा काम किया है जिससे सभी खोखा धारकों ने जिलाधिकारी का तहे दिल से आभार प्रकट किया है आपको बता दें कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खोखा कल्याण समिति के मांग पत्र पर सर्किल रेट जारी करते हुए एक खोखे की कीमत रु० 19800 निर्धारित की है मंगलवार को नई टिहरी खोखा कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतुड़ी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेट की तथा प्रति खोखे की सर्किल कीमत निर्धारित करने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सर्किल रेट पर धनराशि निर्धारित की। इस अवसर पर खोखे कल्याण समिति की ओर से जिलाधिकारी का अभिनन्दन एवं धन्यबाद ज्ञापित किया।
वही समस्त खोखा धारकों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और गरीबों के सुख-दुख के साथी विनोद रतुड़ी का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने समय समय पर खोखा धारकों का साथ दिया
इस अवसर पर नित्यनन्द बहुगुण, दिनेश चौहान, लक्ष्मी उनियाल, राजेश बैलबाल शेर सिंह, अहमद विनोद , जसपाल , जयसिंह मिश्रवाण, सन्दीप चौहान जोत सिंह असवाल दर्मियान सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।