टिहरी : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक , डीएम ने दिए सख्त निर्देश, योजनाओं की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
टिहरी : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक , डीएम ने दिए सख्त निर्देश, योजनाओं की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

टिहरी: जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पेयजल योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी योजना के कार्यान्वयन में निर्धारित समय सीमा से कुछ अतिरिक्त समय लिया जा सकता है, लेकिन गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पेयजल विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, विशेष रूप से उन योजनाओं को जिनकी पूर्णता की तिथि अगस्त तक निर्धारित थी। उन्होंने कहा, “यदि किसी कारणवश कार्य में देरी होती है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। अगर किसी योजना के कार्यान्वयन में कोई समस्या आ रही है, तो उसे तुरंत हमें सूचित करें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।”
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी पेयजल योजना के आसपास अन्य निर्माण कार्यों के दौरान पाइपलाइन या अन्य संरचनाओं को क्षति पहुंची हो, तो संबंधित विभाग से तुरंत संपर्क कर उसकी मरम्मत कराई जाए। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त योजनाओं का भी संज्ञान लिया और वहां त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं को ग्राम पंचायतों के हवाले करते समय पारदर्शिता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “इन योजनाओं को ग्राम पंचायतों को सौंपते समय खुली बैठक की जाए, जिससे सभी संबंधित पक्षों के सामने स्पष्टता रहे।”
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीपीआरओ एम एम खान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी प्रशांत भारद्वाज, देवप्रयाग के नरेशपाल, ईई जल निगम केएन सेमवाल सहित विभिन्न डिवीजनों के अभियंता उपस्थित थे।