Image Description
Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : जिला पंचायत की बैठक, जल संरक्षण पर जोर, चीड़ के जंगल हटाने का प्रस्ताव

टिहरी : जिला पंचायत की बैठक, जल संरक्षण पर जोर, चीड़ के जंगल हटाने का प्रस्ताव

नई टिहरी, 20 जून जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभागार बोराड़ी, नई टिहरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने की। इस दौरान पिछली बैठक के बिंदुओं और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में जल संरक्षण और संवर्धन को प्राथमिकता देते हुए जल स्रोतों के आसपास अधिक पत्तेदार वृक्षारोपण करने और पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए चीड़ के जंगलों को हटाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही, उन पुरानी योजनाओं में बजट आवंटित करने की मांग की गई, जिनमें कार्य शुरू हो चुका है लेकिन बजट की कमी के कारण रुक गया है।

Advertisement...

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जनप्रतिनिधियों की नई योजनाओं के प्रस्तावों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि यदि प्रस्तावों पर सांसद और विधायक की संस्तुति आवश्यक हो तो उनसे अवगत कराया जाए। उन्होंने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जांच और आवश्यक कार्यवाही की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक के प्रथम सत्र में विद्युत, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य और वन विभाग के मुद्दों पर चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में अन्य विभागीय योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और शिकायतों के बारे में सुझाव दिए। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय सदस्य ने उनियालधार मोटर मार्ग पर पुश्ता निर्माण की मांग और संबंधित अमीन की शिकायत की। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए, सिंचाई नहरों का सर्वेक्षण, सफाई और वैकल्पिक व्यवस्था, बाढ़ सुरक्षा और एनएच 707 पर पेंटिंग कार्य की मांग की गई। नरेंद्रनगर क्षेत्र सदस्य ने डौंर तलाई नहर के कार्य पूर्ण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। ईई एमआई ने बताया कि सिंचाई नहरों की मरम्मत में समस्याओं के कारण एचडी पाइपों पर फोकस किया जा रहा है।

बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, नरेंद्रनगर के राजेंद्र भंडारी, जाखणीधार की सुनीता देवी, चंबा की शिवानी बिष्ट सहित जिला पंचायत सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button