टिहरी : जिलाधिकारी की प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण पर सख्ती, विभागीय हीला-हवाली पर बीडीओ, एएमए और कर अधिकारी का वेतन रोका
टिहरी : जिलाधिकारी की प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण पर सख्ती, विभागीय हीला-हवाली पर बीडीओ, एएमए और कर अधिकारी का वेतन रोका
टिहरी , 24 मई 2024 – जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मयूर दीक्षित, ने शुक्रवार को प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण के मुद्दे पर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों को गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विभागीय हीला-हवाली पर कड़ा रुख अपनाते हुए बीडीओ जौनपुर, एएमए जिला पंचायत और कर अधिकारी जिला पंचायत का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश जारी किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी करने, महिला मंगल दलों को सक्रिय करने, कूड़ा वाहनों का रोस्टर ग्राम प्रधानों के साथ साझा करने और प्रतिदिन सफाई की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण के लिए बनाए गए प्लान को साझा करने और गंदगी वाले स्थानों की नियमित सफाई का प्लान बनाकर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में लगाए गए सभी डस्टबिन फंक्शनल हों, कूड़ा वाहनों में जन जागरूकता गीत/संदेश नियमित चलें और प्रतिदिन कूड़ा वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग कर स्क्रीनशॉट डीडीओ को उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने सभी बीडीओ को जल संरक्षण के तहत किए जाने वाले कार्यों को गुणवत्ता के साथ 30 जून तक पूर्ण करने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
पीडी डीआरडीए को अपने कार्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन हेतु सेल बनाने और सभी ब्लॉकों की लगातार मॉनिटरिंग कर संबंधितों से रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही, साफ-सफाई को लेकर स्थान वाइज सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नामित रोस्टर बनाने और सफाई कर्मियों की तैनाती का लोकेशन वाइज नाम सहित डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ एम.एम. खान, कर अधिकारी सतीश चंद्र बिजल्वाण सहित सभी बीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।