टिहरी : खेती-बागवानी को बढ़ावा और पलायन रोकने की दिशा में जिलाधिकारी का बड़ा कदम,आरगाड गदेरे पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
टिहरी : खेती-बागवानी को बढ़ावा और पलायन रोकने की दिशा में जिलाधिकारी का बड़ा कदम,आरगाड गदेरे पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
नाबार्ड व सारा द्वारा आरगाड गदेरे पर कराये जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया निरीक्षण ।
निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेती व वागवानी की अत्याधिक सम्भावना है जिस हेतु इस गदेरे में स्रोत व वर्षा के पानी को संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगो को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकेगा तथा बढ़ते पलायन पर भी रोक लागायी जा सकेगी ।
रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नागेश्वरसौड़ क्षेत्र के अन्तर्गत बोंगा दल्ला गांव के मध्य नाबार्ड व सारा के माध्यम से आरगाड गधेरे पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । इस गधेरे पर चेक डैम, खन्तियां , वृक्षारोपण आदि कार्य किये जा रहे है । जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को इसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन कार्यो में कन्वर्जन की जरूरत है तो उन्हें मनरेगा से जल्दी किया जाए । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क के किनारे झाड़ी कटान व साफ सफाई रखते के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने
सुनार गांव केमरियासैण गांवों का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी भी लेते हुए गांवों में कराये जा रहे कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिये । वहीं आंगनबाडी, आईटीआई पर रंग रोगन करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए ।
इस अवसर पर डीडीओ मोहम्मद असलम , ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अनूप डियून्डी, तहसीलदार हरीश जोशी सहित संबंधित रेखीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे