Tehri Garhwal
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी का फिटनेस मंत्र, हफ्ते में एक दिन नो वीकल डे
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी का फिटनेस मंत्र, हफ्ते में एक दिन नो वीकल डे

‘‘नो वीकल डे पर डीएम टिहरी पैदल पहुंची अपने कार्यालय।‘‘
आज गुरूवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने ‘नो वीकल डे‘ के अवसर पर अपने आवास से कार्यालय तक पैदल दूरी तय की। केन्द्र एवं राज्य सरकार का विकसित भारत के संकल्प के तहत ‘फिट इण्डिया मूवमेंट‘ को लेकर जिलाधिकारी टिहरी ने सप्ताह में एक दिन ‘नो वीकल डे‘ के तहत पैदल चलने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है।
See also टिहरी में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिलाधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
आजकल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में खुद को फिट रखने के लिए समय ही नही होता है, इसलिए व्यस्ततम समय से कुछ समय चुराकर अपने जीवन को बेहत्तर बनाने के लिए लिया गया यह निर्णय सराहनीय है। इससे आप न केवल अपना स्वास्थ्य फिट रखते हैं, बल्कि समाज, राष्ट्र और पर्यावरण के प्रति भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।