टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मासिक राजस्व समीक्षा बैठक: लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मासिक राजस्व समीक्षा बैठक: लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
नई टिहरी, 23 जुलाई 2024 – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सभागार, नई टिहरी में राजस्व एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति और लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वाद, फौजदारी वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रीयल जांच, मुख्य देयक, विविध देयक, ऑडिट आपत्तियाँ, नकल खतौनी से प्राप्त आय, विशेष भूमि अधिग्रहण प्रकरण, अनावासीय/आवासीय भवन निर्माण, पुनर्वास/विस्थापन, पटवारी चौकियां, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन और दैवीय आपदा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजस्व पुलिस क्षेत्र से संबंधित लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को मॉनिटरिंग करने और गंभीर मामलों को तत्काल रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी चौकियों की प्रगति की भी समीक्षा की और ऐसी चौकियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जिनका प्रयोजन नहीं हो रहा है या जो राजस्व पुलिस क्षेत्र से रेगुलर पुलिस क्षेत्र में आ चुकी हैं। साथ ही, बिजली और पानी की समस्याओं को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हल करने के निर्देश भी दिए।
राजस्व न्यायालयों के कम्प्यूटीकरण (आरसीएमएस) ऑनलाइन पोर्टल पर शत-प्रतिशत लॉगिन सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदारों को निर्देश दिए गए। एसडीएम और तहसीलदारों को नियमित रूप से कोर्ट में बैठने और मामलों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में परिवहन और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग और नशे में वाहन संचालन जैसे अभियोगों पर नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। आबकारी अधिकारी को कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए गए। खाद्य निरीक्षकों को राशन गोदामों और दुकानों की जांच करने और खाद्य संरक्षा अधिकारी को कांवड़ यात्रा मार्गों पर फूड सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, एआरटीओ को रेलवे डम्परों की चेकिंग और एसडीएम को मालवा नाले, गदेरे या नदी में अवैध तरीके से डाले जा रहे मलबे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। पुनर्वास/विस्थापन के तहत जिन लोगों को धनराशि दी गई है, उसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, सीओ टिहरी औसीन जोशी, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, घनसाली अपूर्वा सिंह, टिहरी संदीप कुमार, धनोल्टी मंजू राजपूत, डीएसओ मनोज डोभाल, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, अभियोजन अधिकारी एस.एस. तोमर, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित सभी तहसीलदार, कानूनगो और कार्यालय पटल सहायक उपस्थित रहे।
इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जिले के समग्र विकास और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। इस बैठक में लिए गए निर्णयों से निश्चित रूप से जिले में प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनहित के मुद्दों का समाधान होगा।