टिहरी : हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य
टिहरी : हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, वृहद वृक्षारोपण का लक्ष्य
नई टिहरी, सोमवार: जिला सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हरेला पर्व के अवसर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की योजना बनाना और इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करना था।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हरेला पर्व के अवसर पर ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए राजस्व क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में पुनर्वास की खाली जमीन पर, स्कूलों, सैनिक विश्राम गृह, नवोदय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, जल स्रोतों और अमृत सरोवरों जैसे स्थानों पर फलदार और अन्य प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया जाए। पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए ट्री गार्ड लगाने और उनकी ट्रैकिंग की व्यवस्था करने की भी हिदायत दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में 50 प्रतिशत पौधे फलदार और चारा प्रजाति के होंगे। इन पौधों का रख-रखाव संबंधित विभाग, स्थानीय ग्रामवासी, वन पंचायत और महिला/युवा मंगल दलों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले तीन दिनों में 50 प्रतिशत वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।
विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं, जिनमें वन विभाग को 01 लाख 30 हजार, उद्यान एवं कृषि विभाग को 01 लाख 23 हजार, शहरी विकास को 30 हजार, जलागम को 15 हजार, आवास विभाग को 38 हजार, पंचायती राज विभाग को 50 हजार और सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, उद्योग एवं ग्राम्य विकास को 07-07 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
इस बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम समेत जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे वृक्षारोपण कार्यक्रम के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और वृक्षारोपण की सफलता सुनिश्चित करें।