टिहरी : जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनीं 50 शिकायतें, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
टिहरी : जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनीं 50 शिकायतें, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
नई टिहरी: सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 50 शिकायतों और अनुरोध पत्रों को सुना। इस अवसर पर पुनर्वास, पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, वन, सिंचाई, विद्युत आदि विभागों से जुड़ी समस्याएं उठाई गईं।
प्रमुख मांगे और निर्देश:
कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, भूमि प्रतिकर, नई पेयजल लाइन बिछाने, विद्युत एवं पेयजल के बिल माफ करने, और झूलती विद्युत तारों के स्थान पर प्लास्टिक केबल लगाने जैसी महत्वपूर्ण मांगे उठाई गईं।
इन्द्रदेव डबराल ने चौपड़ियालगांव लग्गा चुरेड़गांव तहसील टिहरी में दान की गई भूमि पर बने रा.इ.का. और राजकीय एलोपैथिक अस्पताल में उनके माता-पिता के नाम अंकित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार टिहरी को सीएमओ और शिक्षा विभाग से समन्वय कर समाधान करने के निर्देश दिए।
अन्य मांगें और सुझाव:
ग्राम प्रधान गैर (नगुण) थौलधार ने मेरी गांव मेरी सड़क योजना के तहत नगुण भवान मार्ग के खाड़ी नामे तोक से लोल्दी गांव तक सड़क निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने इस पर सीडीओ और ईई आरईएस को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
फरियादियों ने विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत प्रा.स्वा.उपकेन्द्र तोली के भवन निर्माण, भेलुन्ता मय हलेथ मोटर निर्माण से क्षतिग्रस्त भवन, खेत और पेड़ों का प्रतिकर देने की मांग भी की। इसके साथ ही, हंस फाउंडेशन द्वारा सहायतित पेयजल योजना का रख-रखाव व संचालन पेयजल निगम चम्बा को सौंपने, नगरपालिका द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का भुगतान करने और ठेकेदारों का पंजीकरण नवीनीकृत करने की भी मांग उठाई गई।
सीएम हेल्पलाइन और अन्य निर्देश:
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मानसून सीजन और चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, नालियों की सफाई करने और नियमित फूड चेकिंग अभियान चलाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, डीएचओ आर.एस. वर्मा, एलडीएम मनीष मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एसडीएम संदीप कुमार, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ईई विद्युत अमित आनंद, ईई लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
निष्कर्ष:
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता से जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिली है और जनता का विश्वास बढ़ा है।