Tehri Garhwal

टिहरी : शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग तेज, कांग्रेस व सामाजिक संगठनों का सांकेतिक धरना, देखें वीडियो क्या बोले आबकारी अधिकारी

टिहरी : शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग तेज, कांग्रेस व सामाजिक संगठनों का सांकेतिक धरना, देखें वीडियो क्या बोले आबकारी अधिकारी

नई टिहरी।

बौराडी स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शराब की दुकान के बाहर सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मेन रोड पर स्थित इस दुकान के कारण लगातार जाम, दुर्घटनाएँ और असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।

देर शाम नशे में वाहन चालक ने मचाई दहशत

 कल देर शाम शराब के नशे में धुत एक वाहन चालक ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई लोगों को कुचलकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि यह दुकान दुर्घटनाओं का अड्डा बन चुकी है और इसे तत्काल अन्यत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए।

दुकान नहीं हटी तो आंदोलन तेज करेंगे प्रदर्शनकारी

धरने में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शराब की दुकान को जल्द किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया, तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे। उनका कहना है कि नागरिक मंच सहित कई सामाजिक संगठन पहले भी इस दुकान को हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस मामले पर आबकारी विभाग का कहना है कि देर शाम हुई दुर्घटना की जांच की जाएगी और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 धरने में कौन-कौन रहे मौजूद

धरने में मुरारी लाल खंडवाल (जिला अध्यक्ष कांग्रेस), मनीष सकलानी (नगर अध्यक्ष यूकेडी), प्रदीप रांगड़, बवेंद्र, मुर्तुजा बेग, खुशी लाल, किशोर मंद्रवाल, गब्बर सिंह रावत, सुनील जुयाल, दर्शन लाल उनियाल, धनवीर कलूडा, असद अली, मुशर्रफ अली, बबलू आर्य, दिव्यम नेगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button