ग्राम पंचायत चपोली पट्टी तोली बनगढ़ निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी सरिता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बीती रात सीएचसी बागी प्रसव के लिए लाया था। ग्राम प्रधान छड़ियारा विनोद लाल भी उनके साथ में थे। वहां महिला सरिता का केवल ब्लड प्रेशर जांचा गया और फिर महिला को बिना परीक्षण किए हायर सेंटर श्रीनगर लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल गेट तक आते-आते महिला को प्रसव हो गया।अस्पताल कर्मियों द्वारा तीमारदारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने सीएमएस से की। सीएमएस ने अस्पताल प्रबन्धक को पत्र लिखकर संबंधित डॉक्टर का स्पष्टीकरण तलब करते हुए 2 दिन के अंदर जवाब देने और दोबारा घटना की पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी है।
सीएमएस ने लिखा है कि यह अत्यंत खेद का विषय है कि रोगी के प्रति लापरवाही दर्शाना बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। अतः आप को निर्देशित किया जाता है। कि पत्र प्राप्ति के दो दिवस में लिखित विवरण दें कि अस्पताल परिसर में इस अप्रिय घटना के पीछे क्या कारण है। तथा आपको निर्देशित किया जाता है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
इस सम्बंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजना गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने मौखिक शिकायत भी की थी कि मरीज का केवल बीपी नापा गया था। बाकी कोई चैकअप नही किया गया। और उसके कुछ देर बाद दरवाजे पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। जिस पर मेरे द्वारा लिखित पत्र देकर इस सम्बंध में स्पस्टीकरण मांग गया है। और इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी दी गयी है।