Tehri Garhwal
टिहरी : दीपावली पर नई टिहरी में यहां खुली है सजावट की दुकान आप भी करें खरीदारी
टिहरी : दीपावली पर नई टिहरी में यहां खुली है सजावट की दुकान आप भी करें खरीदारी
अगर आप है खरीदारी के शौकीन तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि नई टिहरी के मुख्य चौराहे के पास हनुमान चौक के समीप नगर पालिका के पार्किंग के ऊपर दीपावली के शुभ अवसर पर दीपावली के लिए सजावट के समान के साथ-साथ बच्चों के लिए बंदूक के पटाखे महिलाओं के लिए घरेलू सजावट की सामग्री की दुकान लगी है।