अपराधउत्तराखंड

टिहरी : साईबर सेल ने ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई 9,000 की धनराशि

टिहरी : साईबर सेल ने ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई ₹ 9,000/-की धनराशि

टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां साईबर सेल ने ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में ₹ 9,000/-की धनराशी लौटाई ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी ने वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साईबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित बिष्ट निवासी बौराड़ी नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रु0 9,000/- की ऑनलाईन ठगी की है। जिसको देखते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्रीमती अस्मिता ममगई, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में जनपद की साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन का विवरण प्राप्त किया गया। आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित फ्लिपकार्ड के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी धनराशि में से रु 9,000/- रुपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस लौटायी गयी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा जनपद टिहरी साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया

अपील

• किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

• किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

• अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

• अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। 

• जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

• यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, 

पुलिस टीम

 निरीक्षक नदीम अतहर (प्रभारी साईबर सेल)

आरक्षी 181 ना0पु0 अजयवीर सैनी

आरक्षी 103 स0पु0 राहुल सरग्वाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button