टिहरी : समस्याओं पर सभासद ने जताई नाराजगी, पालिका अध्यक्ष ने दिए शीघ्र समाधान के आश्वासन, देखें वीडियो क्या बोले पालिका अध्यक्ष
टिहरी : समस्याओं पर सभासद ने जताई नाराजगी, पालिका अध्यक्ष ने दिए शीघ्र समाधान के आश्वासन, देखें वीडियो क्या बोले पालिका अध्यक्ष

नई टिहरी। वार्ड नंबर 10 के सभासद नवीन सेमवाल ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सभासद ने अपने क्षेत्र में अधूरे पड़े कुछ विकास कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने सभासद की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जिन कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर लोक निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति (TS) प्राप्त हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा रहा है। साथ ही बाकी प्रस्तावित कार्यों को भी शीघ्र लोक निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति (TS) प्राप्त होते ही शुरू किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। सड़क मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वहीं, सभासद नवीन सेमवाल ने भी पालिका अध्यक्ष के आश्वासन पर सहमति जताते हुए कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाते रहेंगे उन्होंने लोक निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति (TS) को लेकर नाराजगी प्रगट की है उन्होंने कहा कि समय पर तकनीकी स्वीकृति न मिलने पर विकास कार्यों में देरी होती है।