Tehri Garhwal

टिहरी : पेयजल निस्तारण हेतु जल संस्थान देवप्रयाग एवं घनसाली में कन्ट्रोल रूम स्थापित, इन दूरभाष नं.पर करें शिकायत दर्ज

टिहरी : पेयजल निस्तारण हेतु जल संस्थान देवप्रयाग एवं घनसाली में कन्ट्रोल रूम स्थापित, इन दूरभाष नं.पर करें शिकायत दर्ज

ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल एवं जलोत्सारण व्यवस्था के प्रभावी अनुश्रवण एवं त्वरित निस्तारण हेतु जल संस्थान देवप्रयाग एवं घनसाली शाखा स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। देवप्रयाग जल संस्थान का कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं. 01378- 266524 एवं टोल फ्री नं0-18001804100 तथा घनसाली जल संस्थान का कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं. 9045387522

अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल ने बताया कि पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए उपभोक्ता प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक कन्ट्रोल रूम के फोन नं.01378- 266524 एवं टोल फ्री नं0-18001804100 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर विकास क्षेत्र कीर्तिनगर की समस्त पेयजल योजनाओं के लिए सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 9458387789 एवं अपर सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 8958525913 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार विकास क्षेत्र नरेन्द्रनगर की समस्त पेयजल योजनाआंे के लिए अपर सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 9690394117 एवं कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 7895245153 एवं 9411727321 पर, विकास क्षेत्र देवप्रयाग की हिण्डोलाखाल -हिंसरियाखाल एवं लक्ष्मोली हडिमकीधार पम्पिंग योजनाओं के साथ-साथ उस क्षेत्र की गुरुत्व योजनाओं के लिए सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 9458387789 एवं कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 7895245153 पर, विकास क्षेत्र जाखणीधार की समस्त योजनाएँ व विकासक्षेत्र देवप्रयाग की कोटेश्वर-झण्डीधार पम्पिंग पेयजल योजना के लिए अपर सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 9690394117 एवं कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 9719656533 पर तथा भरपूर पट्टी की समस्त पम्पिंग व गुरूत्व योजनाएँ, देवप्रयाग नगरीय पेयजल व सीवर योजना के साथ-साथ कनिष्ठ अभियंता (मु.) के लिए अपर सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 9690394117 एवं कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 8449366399 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार घनसाली शाखा स्तर पर अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान घनसाली के मोबाइल नम्बर 9410190352 पर तथा क्षेत्र स्तर पर हिन्दाव, आरगढ एवं बूढाकेदार क्षेत्र के लिए अपर सहायक अभियन्ता के मोबा. नं. 8392996858, कोटी फैगुल एवं नगर पंचायत घनसाली के लिए कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 8979198519, नैलचामी, घुत्तु के लिए कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 9027944491 पर तथा केमर, बासर, गोनगढ एवं नगर पंचायत चमियाला के लिए कनिष्ठ अभियन्ता के मोबा. नं. 8979471066 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button