टिहरी : ठेकेदारों ने लगाया लघु सिंचाई के एई पर ये आरोप, एसडीएम से की जांच की मांग

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) स्थानीय ठेकेदारों ने नरेंद्रनगर लघु सिंचाई में बगैर निविदा आमंत्रित किए चहेतों को काम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच कर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जल्द कार्रवाई न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को स्थानीय ठेकेदारों ने एसडीएम नरेंद्रनगर डीएस नेगी से मुलाकात कर उन्हें समस्या बताई। कहा कि लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बगैर निविदा के ही चहेतों को काम दे दिया। उन्होंने उक्त सभी निविदा को 1 सप्ताह के भीतर निरस्त करने की मांग की। बताया कि लघु सिंचाई कार्यालय में तैनात एक सहायक अभियंता मनमानी कर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जब से वह यहां तैनात हुए हैं तब से विभाग के अधिकांश निर्माण कार्यों की निविदाएं दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित नहीं करवा रहे हैं। जिससे पंजीकृत ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा। कहा कि इससे प्रतीत होता है कि उक्त अधिकारी विभाग में बड़ा घोटाला कर रहे हें। नियमानुसार दो सर्वाधिक प्रचलित दैनिक अखबारों में निर्माण कार्यों की निविदा प्रकाशित होनी जरूरी है। कहा कि इसकी जांच कर सभी निविदाएं निरस्त की जाएं। ऐसा न करने पर वह उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। जिस पर एसडीएम ने मामले की जांच करने की बात कही। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, हरीश चंद रमोला, अजय धमांदा, दयाल सिंह रावत, हीरा सिंह, पूरन पुंडीर मौजूद थे।