टिहरी : लम्बगांव में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा, पुलिस ने शातिर चोर दबोचा
टिहरी : लम्बगांव में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा, पुलिस ने शातिर चोर दबोचा

टिहरी जिले के थाना लम्बगांव क्षेत्र में लंबे समय से बंद घरों को निशाना बनाकर की जा रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नेपाली मूल के एक शातिर अभियुक्त को चोरी के माल और अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी की वारदात और जांच प्रक्रिया
थाना लम्बगांव क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश था। इस मामले में वादी स्वरूप सिंह निवासी ग्वाड़ लम्बगांव और वादिनी मीना देवी निवासी डोडक थापला लम्बगांव द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मु0अ0सं0- 27/2024 व मु0अ0सं0- 33/2024 के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने 250-300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया, जिससे एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी के दौरान घटनास्थल के पास देखा गया। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और लगातार संदिग्ध की तलाश जारी रखी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
दिनांक 29 मार्च 2025 को पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। मुखबिर की सूचना पर स्यालगी तिराहा लम्बगांव से एक नेपाली मूल के व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी का माल, चोरी करने के उपकरण (आलानकब, पेचकस, टॉर्च) और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हरि धानुक पुत्र बीर बहादुर निवासी ग्राम भूमिराज, थाना व जिला बैतडी, नेपाल (उम्र 58 वर्ष) के रूप में हुई।
बरामद सामान
1. दो जोड़ी पायल और दो जोड़ी बिछवा (सफेद धातु) – संबंधित मु0अ0सं0 33/24
2. दो जोड़ी पायल (सफेद धातु) और नगदी 3,000 रुपये – संबंधित मु0अ0सं0 27/24
3. चोरी करने के औजार – आलानकब (लोहे की रॉड), पेचकस, टॉर्च
4. एक अवैध चाकू
कानूनी कार्रवाई
चोरी का सामान बरामद होने के बाद अभियुक्त के खिलाफ धारा 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत धाराएं बढ़ाई गईं। इसके अलावा, अवैध चाकू रखने के मामले में मु0अ0सं0-06/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में उप-निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, संजीत कुमार, अपर उप-निरीक्षक जगजीत सिंह और हेड कांस्टेबल नीरज की अहम भूमिका रही।
न्यायालय में पेशी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अभियुक्त ने अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।