टिहरी : बचे मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने डीएम को लिखा पत्र , डबल लॉक में सील करने की मांग
टिहरी : बचे मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने डीएम को लिखा पत्र , डबल लॉक में सील करने की मांग

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दो चरणों में मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी जोरों पर है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने मतपत्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने जिलाधिकारी टिहरी को पत्र लिखकर बचे हुए अवशेष मतपत्रों को डबल लॉक में सील कर सुरक्षित रखने और उसकी पारदर्शी गिनती करने की मांग की है।
राणा ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश में पंचायत चुनावों के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुआ है। अब 31 जुलाई को मतगणना की तिथि निर्धारित है। ऐसे में यह आवश्यक है कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छपवाता है। इस चुनाव में भी कई मतपत्र ऐसे हैं जो न तो पोलिंग पार्टियों को दिए गए और न ही उपयोग में लाए गए। ऐसे मतपत्र वर्तमान में संबंधित ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास सुरक्षित हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि ये बचे हुए सभी मतपत्र मतगणना से पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गिने जाएं, उनका रिकॉर्ड तैयार किया जाए और उन्हें डबल लॉक में सील कर सुरक्षित रखा जाए। साथ ही, मतपत्रों की छपाई जिस प्रिंटिंग प्रेस में हुई, वहां मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक निगरानी बनाए रखी जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया की रिपोर्ट सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को साझा की जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की शंका की गुंजाइश न हो।
पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित की जा सके।