टिहरी : पेपर लीक घोटाले पर कांग्रेस सख्त, कहा सड़क से सदन तक लड़ेगी युवाओं की लड़ाई
टिहरी : पेपर लीक घोटाले पर कांग्रेस सख्त, कहा सड़क से सदन तक लड़ेगी युवाओं की लड़ाई

टिहरी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं हिमाचल सरकार में विधायक कुलदीप राठौर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विधायक बद्रीनाथ लखपत बुटोला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जयेंद्र रमोला और राकेश नेगी संगठन सर्जन अभियान के तहत चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर टिहरी पहुंचे।
कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप राठौर ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठित व मजबूत करना और जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं की राय जानना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस कार्यकर्ता का सम्मान करेगी, जो धरातल पर पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करता है।
पेपर लीक घोटाले पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है और उनकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, शांति प्रसाद भट्ट, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, विजय गुनसोला, खुशीलाल, ज्योति प्रसाद भट्ट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।