टिहरी: कांग्रेस ने दिखाया संगठनात्मक सामंजस्य, चुनावी तैयारियों में मिली बड़ी सफलता
टिहरी: कांग्रेस ने दिखाया संगठनात्मक सामंजस्य, चुनावी तैयारियों में मिली बड़ी सफलता
टिहरी नगर पालिका परिषद के चुनावों में कांग्रेस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पार्टी ने अपने असंतुष्ट नेताओं को मना कर संगठनात्मक एकता का परिचय दिया। लंबे विचार-विमर्श के बाद, कांग्रेस नेता और राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार के पक्ष में समर्थन का ऐलान किया।
इसी तरह, वार्ड संख्या 05 में सदस्य पद के लिए खड़े दो प्रत्याशियों, श्रीमती शगुफ्ता परवीन और राहुल अली ने भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश राजा के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया। यह कदम कांग्रेस की मजबूत रणनीति और नेतृत्व की सफलता को दर्शाता है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, प्रदेश सदस्य मुशर्रफ अली, जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग और महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने इसे कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारी एकजुटता और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम चुनावों में जीत दर्ज करेंगे।”
कार्यक्रम में सभासद के प्रत्याशी सतीश चमोली, नवीन सेमवाल, गब्बर सिंह रावत, संतोष आर्या, वीरेंद्र दत्त, दिनेश पंवार, सुनील उनियाल, विश्वजीत सिंह नेगी, राकेश थलवाल और नत्थी लाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।