टिहरी : सियासी रण में गरजी कांग्रेस, नई टिहरी में बदलेगा इतिहास
टिहरी : सियासी रण में गरजी कांग्रेस, नई टिहरी में बदलेगा इतिहास

टिहरी: आगामी नगर पालिका चुनाव में नई टिहरी की जनता अब बदलाव के मूड में है। कांग्रेस के टिहरी जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने दावा किया है कि इस बार नगर पालिका का इतिहास बदलेगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है और अब कांग्रेस के पक्ष में खड़ी है।
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पवार ने अपने विकास मॉडल की जानकारी देते हुए कहा कि उनके पास नई टिहरी को पर्यटन के मानचित्र पर लाने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना है। उन्होंने 2016 में टिहरी झील में शुरू किए गए एक प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए बताया कि आज इस पहल से करीब 500 युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला और प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि तथाकथित डबल इंजन सरकार ने समाज के हर वर्ग को धोखा दिया है। जनता अब कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए तैयार है।
प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ने भी कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन करते हुए कहा कि नई टिहरी के विकास के लिए जनता का उत्साह कांग्रेस के पक्ष में है।
चुनावी कार्यक्रम में विधि बिहार, मॉडल हाउस, बसंत विहार, कुलण मार्केट, और सी ब्लॉक में जनसंपर्क किया गया, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।