Tehri Garhwalराजनीति

टिहरी : कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव की शांतिपूर्ण सम्पन्नता पर जताया आभार, जिला अध्यक्ष ने किया ये दावा

टिहरी : कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव की शांतिपूर्ण सम्पन्नता पर जताया आभार, जिला अध्यक्ष ने किया ये दावा

नई टिहरी, 2 जून

 जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के मुख्यालय पर आज कांग्रेस पार्टी ने एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर पार्टी ने 18वीं लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता और शांतिपूर्ण सम्पन्नता के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस जवानों, होमगार्ड, बीएलओ, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कर्मियों, ग्राम प्रहरी और सभी वोलेंटियर्स का आभार व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष राकेश राणा और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने टिहरी, पौड़ी और उत्तराखंड सहित पूरे देश के मतदाताओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास जताते हुए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया।

 एग्जिट पोल पर जताई आपत्ति

पत्रकारों से बातचीत के दौरान, राकेश राणा और शांति प्रसाद भट्ट ने हाल ही में प्रस्तुत किए गए एग्जिट पोल की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया घरानों ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए एग्जिट पोल में भाजपा को भारी जीत दिलाई है, जबकि इन एग्जिट पोल में कई खामियां हैं। राणा ने दावा किया कि इण्डिया गठबंधन 295 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के शासन काल में जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों से परेशान थी, जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा की सरकार दोबारा नहीं बन पाएगी।

 महत्वपूर्ण नेता हुए शामिल

इस प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल और अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने एकजुट होकर पार्टी की ओर से चुनावी प्रक्रिया की सराहना की और उम्मीद जताई कि देश में एक नई सरकार बनेगी जो जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। 

कांग्रेस पार्टी ने लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदाताओं के विश्वास की सराहना करते हुए आगामी दिनों में बेहतर भविष्य की आशा जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button