टिहरी : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अधिवेशन , सरकार से की ये मांग
टिहरी : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अधिवेशन , सरकार से की ये मांग
नई टिहरी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में सरकार से लंबित समस्याओं का निस्तारण की मांग की गई। इस दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से आरएस रांगड़ को अध्यक्ष और विनोद सकलानी को मंत्री चुना गया।
रविवार को यहां बौराड़ी में आयोजित अधिवेशन का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। नौटियाल ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को प्रतिबद्ध है। फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं, उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष कुकरेती ने संगठन की समस्याओं से रूबरू कराया। उन्होंने शासन-प्रशासन से फार्मासिस्टों को सुविधाएं देने, उनके हितों की रक्षा करने की अपील की। अधिवेशन के दूसरे सत्र में प्रांतीय संप्रेक्षक संजय कुमार, मंडलीय उपाध्यक्ष पीएस पंवार की देखरेख में जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें आरएस रांगड़ को दोबारा से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा जीएस नेगी को कार्यकारी अध्यक्ष, दलवीर सजवाण वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनूप रावत उपाध्यक्ष, विनोद सकलानी मंत्री, अजयवीर सजवाण संगठन मंत्री, धनपाल सिंह राणा संयुक्त मंत्री, सुरेंद्र सिंह पुरसोड़ा कोषाध्यक्ष, गजेंद्र कोठियाल संप्रेक्षक, सुमन लाल विश्वकर्मा प्रवक्ता चुन गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संगठन हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष चुने गए टिहरी जिले के फार्मासिस्ट हरीश उनियाल का स्वागत किया गया। अधिवेशन में सीएमएम जिला अस्पताल डॉ. अमित राय, अनूप कृषाली, सुधीर उनियाल, रतन लाल आदि मौजूद रहे।