टिहरी : इस योजना की जांच की शिकायत , डीएम ने अधिकारियों को दिए ये बड़े निर्देश
जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 29 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करने तथा संबंधितों को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। दर्ज शिकायतों में ग्राम चौड़ में निर्माणाधीन मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन व पैदल मार्ग को ठीक करने, अवैध अतिक्रमण हटाने, अनाथ प्रमाण पत्र बनवाने, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराने, भूखण्ड आंवटन धन जारी करने, ग्राम पंचायत मजगांव के दो तोक में घरों के ऊपर जा रही विद्युत लाइन की तारों को हटवाने, बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्ड बनाने, विकासखण्ड थौलधार में मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों का निस्तारण करने, बेरोजगारी भत्ता न मिलने, प्रतापनगर में स्थापित स्टोन क्रेशर हेतु खनिज, सूरीधार पम्पिंग पेयजल योजना निर्माण की की जांच किये जाने आदि से संबंधित थी।
जनता दरबार कार्यक्रम में उपप्रधान गा्रमसभा चौड़ विद्यादत्त पेटवाल ने भटवाड़ा-खैट पर्वत निर्माणाधीन मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन एवं पैदल मार्ग करवाने की मांग की गई, प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि टिहरी को 15 दिन के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम मजगांव के संजय सिंह कण्डारी ने जौल देवरी वाईपास/वन विश्राम भवन को जोड़ने वाली सड़क से चम्बा की ओर मोटर मार्ग निर्माण कार्य करवाने की मांग की गई है, प्रकरण को डीएफओ नरेन्द्रनगर, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को, ग्राम मलेथा के कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकी जमीन रेलवे विकास निगम लि. द्वारा खरीदी गयी थी, जिसका भुगतान हो गया है, किन्तु बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है, प्रकरण एडीएम/ एसएलएओ को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
जनता दरबार कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीईओ एल.एम. चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।