टिहरी : ऑपरेशन स्माइल टीम की सराहनीय सफलता, गुमशुदा युवक को किया सकुशल बरामद
टिहरी : ऑपरेशन स्माइल टीम की सराहनीय सफलता, गुमशुदा युवक को किया सकुशल बरामद
टिहरी : 29 मई 2024 जनपद टिहरी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माइल टीम ने एक और सराहनीय सफलता प्राप्त करते हुए गुमशुदा युवक शशि यादव को सकुशल बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह के आदेश और पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती ओशिन जोशी के कुशल नेतृत्व में संचालित इस ऑपरेशन में टीम ने अद्वितीय प्रयास किए।
गुमशुदगी संख्या 4/24 मु0 अ0 स0 365 थाना मुनि की रेती क्षेत्र से गायब शशि यादव, जो दिल्ली के पैराडाइज अपार्टमेंट सेक्टर 18 रोहिणी के निवासी हैं, के संबंध में खोजबीन शुरू की गई। टीम ने होटल, रिजॉर्ट, आश्रम, और बाजार में पैंपलेट और पोस्टर लगाकर सूचना प्रसारित की।
तपोवन बाजार में योगी डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक योगी चौहान ने टीम को सूचना दी कि उन्होंने शशि यादव को बाजार में घूमते हुए देखा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तपोवन में गहन खोजबीन की और आखिरकार शशि यादव को बरामद कर लिया।
पूछताछ में शशि यादव ने बताया कि वह मानसिक तनाव के चलते काम की जगह से भाग गया था और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। टीम प्रभारी ने शशि यादव को समझाया और उसके मानसिक स्थिति में सुधार का विश्वास दिलाया। शशि यादव ने आश्वासन दिया कि वह अब अपने परिवार और समाज को किसी भी प्रकार की परेशानी में नहीं डालेंगे।
इस सफल अभियान में ऑपरेशन स्माइल टीम के प्रभारी योगेश चंद्र खुमरियाल, हेड कांस्टेबल निशांत रमोला, और हेड कांस्टेबल अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को उच्च अधिकारियों और जनता द्वारा सराहा जा रहा है।
ऑपरेशन स्माइल टीम का यह प्रयास दर्शाता है कि पुलिस की तत्परता और समर्पण से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा सकती है।