टिहरी : सीएम का लोकार्पण/शिलान्यास/जन संवाद कार्यक्रम 30 नवंबर को यहां होगा आयोजित, डीएम ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश
टिहरी : सीएम का लोकार्पण/शिलान्यास/जन संवाद कार्यक्रम 30 नवंबर को यहां होगा आयोजित, डीएम ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2023 को जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अन्य जनपदों की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/जन संवाद कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।
मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल में लोकार्पण/शिलान्यास/जन संवाद कार्यक्रम पीआईसी बोराड़ी में आयोजित किया जायेगा।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में आम जन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी के लिए विभागीय स्टाल स्थापित करने, सभी गणमान्यों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने, कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिभाग कराने, टेंट, बेरीकेडिंग, मंच व्यवस्था, कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन एवं नेट कनेक्टिविटी, पेयजल एवं जलपान व्यवस्था, साफ सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सभी जनपदों में जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री की अनुपलब्धता की स्थिति में संबंधित जनपद के सांसद द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जायेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपदों के सम्बन्धित सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम/नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।