लंबगांव : शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
लंबगांव : शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

टिहरी गढ़वाल | 28 जून
उत्तराखंड के टिहरी जनपद से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामले की शुरुआत
दिनांक 22 जून 2025 को थाना लंबगांव क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी नाबालिग बेटी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) टिहरी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
विशेष पुलिस टीम गठित
थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें अपर उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह, कांस्टेबल कर्ण सिंह और महिला कांस्टेबल सरोजनी को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी सर्विलांस और सुरागसारी सूचना के आधार पर निरंतर प्रयास करते हुए 27 जून 2025 को पीड़िता को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ सोनी, पुत्र स्व. दिनेश लाल, निवासी ल्वार्खा पट्टी, रौनद रमोली, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण एवं मजिस्ट्रेटी बयान की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई और उसे सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस का संदेश
जनपद टिहरी पुलिस ने स्पष्ट किया है की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है।