Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : सीएम धामी दो दिवसीय टिहरी दौरे पर, पढ़िए पूरा कार्यक्रम

मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 25 एवं 26 फरवरी, 2023 को दो दिवसीय जनपद टिहरी भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार मा. मुख्यमंत्री जी दिनांक 25 फरवरी, 2023 को 11ः00 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 11ः25 बजे बौराड़ी स्टेडियम हैलीपैड नई टिहरी पहुंचंेगे, वहां से 11ः30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः40 बजे कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी नई टिहरी पहुंचकर 11ः45 से 1400 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण, ‘मुख्य सेवक आपके द्वार‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जन संवाद, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान एवं गणमन्यों एवं मुख्य अतिथि का सम्बोधन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगें। समय 14ः00 बजे प्रताप नगर कालेज बौराड़ी नई टिहरी से कार द्वारा प्रस्थान कर 14ः10 बजे नगर पालिका ऑडिटोरियम बौराड़ी नई टिहरी पहुंचेंगे। समय 14ः10 से 1500 बजे तक आरक्षित। तत्पश्चात् मा. मुख्यमंत्री जी समय 15ः00 से 15ः20 बजे महिला स्वयं सहायता समूहों व महिला संगठनों के साथ संवाद, 15ः20 से 15ः35 बजे विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद, 15ः35 से 16ः00 बजे पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों के साथ संवाद, 16ः00 से 16ः15 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद, 16ः15 से 16ः30 बजे व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद तथा 16ः30 बजे से 17ः30 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंटवार्ता एवं सूक्ष्म जलपान करेंगें। समय 17ः30 से 1800 बजे आरक्षित। समय 18ः00 बजे नगरपालिका ऑडिटोरियम बौराड़ी नई टिहरी से कार द्वार प्रस्थान कर 18ः30 बजे ग्राम तिवाड़गांव विकास खण्ड थौलधार (एशिया का प्रथम पर्यटन ग्राम) पहंुचेंगे। समय 19ः00 से 20ः00 बजे तक आरक्षित। समय 20ः00 बजे से 21ः00 बजे तक पर्यटन ग्राम चौपाल (पर्यटन विषय पर चर्चा), 21ः00 बजे से 22ः00 बजे तक रात्रि भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स) तथा रात्रि विश्राम ग्राम तिवाड़गांव विकासखण्ड थौलधार में ही करेंगें।

Advertisement...

दिनांक 26 फरवरी, 2023 को मा. मुख्यमंत्री जी समय 07ः00 से 08ः00 बजे तक ग्राम तिवाड़गांव में योगा, 08ः00 से 09ः00 बजे तक आरक्षित। समय 09ः00 बजे ग्राम तिवाड़गांव विकासखण्ड थौलधार से कार द्वारा प्रस्थान कर 09ः30 बजे चम्बा पहुंचकर 09ः30 से 09ः50 बजे तक वी.सी. स्व. गब्बर सिंह जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर चम्बा से जिला कार्यालय परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 10ः05 से 10ः15 बजे जिला कार्यालय परिसर में विभागीय स्टॉलों का शुभारम्भ एवं निरीक्षण, 10ः15 से 10ः30 बजे ‘‘आत्मनिर्भर टिहरी की संकल्पना‘‘ विषय पर प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं/बाल विधायकांे के साथ संवाद कार्यक्रम, 10ः30 से 11ः00 बजे जिलाधिकारी द्वारा जनपद का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण एंव उत्कृष्ठ कार्याें का प्रस्तुतीकरण, 11ः00 से 11ः15 बजे योजनाओं (यथा 61 अमृत सरोवरों का शुभारम्भ, 392 लखपती दीदी को मनरेगा के माध्यम से व्यक्तिगत परिसम्पत्ति निर्माण कार्य शुभारम्भ, 100 न्यूट्री गार्डन का शुभारम्भ, 100 आंगनबाड़ी भवनों का शुभारम्भ, 1120 पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि हस्तान्तरण, जनपद के अन्तर्गत गोट वैली योजना का शुभारम्भ, जनपद के अन्तर्गत यूकेसीडीपी के अन्तर्गत पोल्ट्री वैली योजना का शुभारम्भ, प्रगतिशील किसानों को ड्रैगन फ्रूट बीज वितरण, ऊर्जा दक्ष ग्राम एवं ऊर्जा दक्ष अतिथि गृह की घोषणा, एडोप्शन ऑफ स्कूल के अन्तर्गत प्राइवेट पार्टी के साथ एमओयू, 09 विकासखण्डों में स्मार्ट विपेज की घोषणा, 100 लाभार्थियों को पॉली हाउस का वितरण) का शुभारम्भ, 11ः15 से 11ः45 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 11ः45 से 12ः45 बजे जनता दरबार, 12ः45 से 13ः00 बजे मोबाईल तहसीली का प्लेग ऑफ कर 13ः00 बजे जिला सभागार नई टिहरी से कार द्वार बौराड़ी स्टेडियम हैलीपैड नई टिहरी के लिए प्रस्थान करेंगे, वहां से 13ः20 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button